वाराणसी के छह घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटकों के बैठने के लिए लगेंगे बेंच

वाराणसी, 22 मार्च . उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले पर्यटकों (श्रद्धालुओं) के लिए खुशखबरी है. यहां पर प्रशासन द्वारा घाटों का सौंदर्यीकरण करने का कार्य तेजी से किया जाएगा. पहले चरण में छह घाटों का सौंदर्यीकरण होगा. रिनोवेशन के बाद इन घाटों पर पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश पर्यटन के निदेशक राजेंद्र रावत ने शनिवार को समाचार एजेंसी को बताया कि वाराणसी के पर्यटन विभाग ने गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए 41.23 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है. काशी (वाराणसी) में सबसे ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं और काशी कॉरिडोर के साथ-साथ घाटों पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. घाटों पर आरतीऔर नाव का संचालन हो रहा है. आज राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. घाटों का सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

पहले चरण में छह घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी. रिनोवेशन कार्य से घाटों को मजबूती मिलेगी. योजना के तहत अस्सी घाट पर मंडप और आरती स्थल बनाया जाएगा ताकि विशिष्ट अतिथियों और श्रद्धालुओं को पूजन आदि में दिक्कत न हो. अन्य प्रमुख घाटों पर भी आरती और पूजा स्थल बनाए जाएंगे.

काशी के एक स्थानीय निवासी ने को बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया, वाराणसी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी को एक नया रूप दिया गया है. विकास बहुत तेजी से हो रहा है. घाटों का जब सौंदर्यीकरण होगा, तो देश में इसका नाम लिया जाएगा. काशी की जनता भाजपा सरकार के कार्यों से काफी खुश है. घाटों को नया रूप मिलने से काशी एक नए रूप में नजर आएगा.

डीकेएम/एकेजे