न्यूयॉर्क : विमान हादसे में पंजाब मूल की सर्जन, पति और दो बच्चों सहित छह की मौत

न्यूयॉर्क, 14 अप्रैल . अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना में पंजाब मूल की एक सर्जन, उनके पति और दो बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसा शनिवार को, कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले हुआ.

सर्जन की पहचान डॉ. जॉय सैनी के रूप में हुई है, जो एक यूरोगाइनोकॉलेजिस्ट और महिला पेल्विक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन थीं. उनके साथ पति माइकल ग्रॉफ, बेटी करेना ग्रॉफ, बेटे जैरेड ग्रॉफ और उनके-उनके साथी जेम्स सैंटोरो व अलेक्सिया कुइयुतास डुआर्ते भी विमान में सवार थे. विमान के पायलट सर्जन के पति थे.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ता अल्बर्ट निक्सन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विमान मित्सुबिशी एमयू2बी ने न्यूयॉर्क शहर के उपनगर वेस्टचेस्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था.

उन्होंने कहा कि पायलट पहली लैंडिंग मिस कर गया और दूसरी कोशिश के लिए अनुमति मांगी. लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को असामान्य रूप से नीची उड़ान पर पाया और अलर्ट भेजने की कोशिश की, पर पायलट जवाब नहीं दे सका. विमान हवाई अड्डे से करीब 10 मील दूर, मैसाचुसेट्स राज्य की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पारिवारिक बयान के अनुसार, माइकल ग्रॉफ एक न्यूरोसर्जन और अनुभवी पायलट थे. उन्हें बचपन में 16 वर्ष की उम्र में अपने पिता से उड़ान भरना सीखने के बाद से उड़ान का शौक था.

उनकी बेटी करेना ग्रॉफ मेडिकल छात्रा थीं और उनके साथी जेम्स सैंटोरो एक इंवेस्टमेंट बैंकर थे. बेटा जैरेड ग्रॉफ और उनकी साथी अलेक्सिया, जो कि लॉ की छात्रा थीं, भी इस दुखद हादसे का शिकार हो गए.

डॉ. सैनी और ग्रॉफ की एक और बेटी अनिका और सैनी की मां कुलजीत सिंह इस दुर्घटना में बची हैं.

बता दें कि यह अमेरिका में तीन दिनों में हुआ दूसरा विमान हादसा है. इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण फ्लोरिडा में एक सेसना 310 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं, गुरुवार को मैनहैटन के पास हडसन नदी में एक स्पेनिश परिवार को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत सभी छह लोग मारे गए.

पीएसएम/केआर