कोलकाता, 1 अगस्त . पश्चिम बंगाल पुलिस ने Thursday को मुर्शिदाबाद जिले से छह बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय एजेंट को अवैध रूप से भारत की सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, रानीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कटलामारी II ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापेमारी की, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं.
हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला (20), केताबुर अली (26), कमालुद्दीन रहमान (28), कलीमुद्दीन रहमान (25), मोहम्मद सलीम (37), और मोहम्मद जुएल राणा (24) के रूप में हुई है. ये कथित तौर पर बांग्लादेश के चपई नवाबगंज, राजशाही, और फेनी जिलों के रहने वाले हैं.
रानीनगर निवासी असरील शेख (29) नामक भारतीय नागरिक को अवैध प्रवेश में कथित रूप से मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रानीनगर पुलिस स्टेशन में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है और सभी सात आरोपियों को लालबाग कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने आगे की जांच के लिए सात दिनों की रिमांड मांगी है.
पुलिस ने अवैध प्रवेश के उद्देश्य और समूह के स्थानीय स्तर पर किसी से जुड़े होने का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बांग्लादेशी नागरिकों ने सीमा पार करने के लिए किस रास्ते का इस्तेमाल किया.
अधिकारियों ने कहना है कि यह घटना मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले अन्य जिलों में अवैध सीमा पार घुसपैठ के एक बड़े पैटर्न का हिस्सा है. हाल के हफ्तों में मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों से अवैध रूप से प्रवेश करने वालों की नियमित गिरफ्तारियां हुई हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिले भर में, खासकर सीमावर्ती गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों को भी इलाकों में किसी भी अपरिचित चेहरे की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.”
20 जुलाई को अवैध प्रवेश के एक ऐसे ही मामले में जिले के अलग-अलग स्थानों से आठ बांग्लादेशी नागरिकों और तीन भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया गया था.
–
एकेएस/एबीएम