बोकारो में आभूषण शोरूम में लूट के गहने बिहार से बरामद, छह गिरफ्तार

Patna, 24 जून . Jharkhand के बोकारो जिले के चास में एक आभूषण शोरूम में लूट की घटना में शामिल लुटेरों को Police और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. Police का दावा है कि उनके पास से लूट के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. Police गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Police के एक अधिकारी ने बताया कि Tuesday को एसटीएफ की विशेष टीम ने Police के सहयोग से 23 जून को चास के आस्था ज्वेलर्स में हुए लगभग पांच करोड़ रुपये की लूट की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनमें चार लोगों की गिरफ्तारी Patna के आलमगंज इलाके से की गई है जबकि दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी मोतिहारी से की गई.

गिरफ्तार लोगों की पहचान राहुल पटेल उर्फ डायमंड (Patna सिटी), रौशन सिंह (कुमारबाग, बेतिया), नितेश कुमार (वैशाली), आदित्य राज (केसरिया, मोतिहारी), प्रिंस कुमार सुमन (चनपटिया, मोतिहारी) एवं मुसाफिर हवारी (चनपटिया, मोतिहारी) के रूप में की गई है. इनके पास से लूट की 23 सोने की अंगूठी, छह सोने का मंगलसूत्र और एक सोने की ब्रासलेट सहित नकद 13,820 रुपये बरामद किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि 23 जून की शाम बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत आस्था ज्वेलर्स में हुए लगभग पांच करोड़ रुपये की लूट की घटना हुई थी. बिहार एसटीएफ को जानकारी प्राप्त होते ही तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने Police पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है. सभी अपराधकर्मियों से पूछताछ जारी है तथा लूटे गए शेष बचे आभूषणों को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं. गिरफ्तार राहुल पटेल उर्फ डायमंड पर Patna जिले के चौक एवं बेउर थाना में पहले भी मामला दर्ज है.

एमएनपी/एएस