सिवान: हाथ में धनुष बाण ले प्रभु राम का रूप धर सभास्थल पहुंचा शख्स, पीएम मोदी को बताया ‘महापुरुष’

सिवान, 20 जून . बिहार के सिवान में एक स्थानीय शख्स रामकुश ने अनूठे अंदाज में Prime Minister Narendra Modi का स्वागत किया. समाचार एजेंसी से बातचीत में रामकुश ने भगवान राम का भेष धारण कर Prime Minister की उपलब्धियों पर बात की.

पीएम मोदी को महापुरुष बताते हुए उन्होंने कहा, “वर्षों बाद ऐसे महापुरुष पैदा हुए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि Prime Minister मोदी जैसे महान शख्स हमारे देश का नेतृत्व कर रहे हैं.”

भगवान राम का भेष धारण करने के पीछे की वजह भी रामकुश ने बताई. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना दिया. उन्होंने भगवान राम को कुटिया दे दी, इसलिए हमने उनके स्वागत में भगवान राम का भेष धारण किया है.”

रामकुश ने पीएम मोदी को भगवान बताते हुए कहा कि वो कोई मामूली इंसान नहीं, बल्कि भगवान हैं. आज की तारीख में उनके नेतृत्व में गली-गली विकास की बयार बह रही है. Prime Minister मोदी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति विकास से वंचित नहीं रहे. यह हमारा भाग्य है कि Narendra Modi जैसे व्यक्ति हमारे देश का नेतृत्व कर रहे हैं. रही बात बिहार की, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास की बयार बह रही है. पहले जो लोग विकास से वंचित थे, आज की तारीख में वो अपने जीवन में बेहतर काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इसका पूरा श्रेय Prime Minister मोदी को जाता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी इस शख्स ने अपनी बात रखी. कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवादियों की हवा निकाल दी. Pakistan की स्थिति अब ऐसी हो चुकी है कि उसे वैश्विक मंच पर कोई पूछ तक नहीं रहा है. वहां के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर के हाथों में कटोरा आ चुका है और यहां मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले दिनों में Pakistan की और ज्यादा दुर्गति होने वाली है. पूरा विश्व अपनी आंखों से देखेगा.

उन्होंने कहा कि हम सभी लोग Prime Minister मोदी के नेतृत्व में बहुत खुश हैं. हम तो शुरू से ही यही कहते हुए आ रहे हैं कि अगर इस देश का कोई भला कर सकता है, तो वो Prime Minister मोदी ही हैं. ऐसी स्थिति में अगर देश की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहे, तो बेहतर होगा.

एसएचके/केआर