भुवनेश्वर, 9 अक्टूबर . भुवनेश्वर के Police आयुक्त सुरेश देव दत्ता सिंह ने कटक की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए स्पष्ट किया कि शहर में शांति और व्यवस्था पूरी तरह से कायम है.
उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि पूजा उत्सव के दौरान हुई मामूली घटनाओं को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया है और अब जनजीवन सामान्य हो चुका है.
Police आयुक्त ने कहा, “कटक Odisha का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र और शांतिप्रिय शहर है. पूजा उत्सव के दौरान कुछ लोगों के बीच मामूली झड़प की घटना सामने आई थी. Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. वर्तमान में शहर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल है.”
उन्होंने बताया कि पूजा के दिन हुई झड़प में शामिल होने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त, एक अनधिकृत रैली के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में बीस अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Police आयुक्त ने यह भी खुलासा किया कि social media पर भड़काऊ और विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि Police किसी भी प्रकार की अशांति को बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कटक के नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा, “शहर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, लेकिन हमारी नजर हर गतिविधि पर है. social media का दुरुपयोग करके भड़काऊ या विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने या शेयर करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. गिरफ्तार किए गए लोगों ने स्वीकार किया है कि ऐसी गतिविधियां उनके और उनके परिवारों के भविष्य के लिए हानिकारक हैं. हम सभी से ऑनलाइन जिम्मेदारी से व्यवहार करने का आग्रह करते हैं.”
Police आयुक्त ने जोर देकर कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह social media के माध्यम से हो या अन्य किसी तरीके से. कटक की शांति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता है. हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं ताकि शहर की सौहार्दपूर्ण छवि बरकरार रहे. कटक में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
–
एकेएस/एबीएम