![]()
वाराणसी, 23 नवंबर . देश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिल रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि Haryana, दिल्ली, Maharashtra, Odisha समेत बिहार में भी भाजपा या समर्थन वाली Government बनी है. 11 साल के अंदर पीएम मोदी ने विकास की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है. उनके शासनकाल में किस तरह भ्रष्टाचार होता था. राजीव गांधी ने खुद यह कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले 100 पैसों में से 85 दलाली में जाते हैं.
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा के जीतने पर कभी कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती है तो कभी वोट चोरी का मुद्दा उठाते हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी को लोग हल्के में ले रहे हैं. जाति और मजहब के नाम पर लोगों को वह बांटना चाहते हैं. कांग्रेस की वजह से कई क्षेत्रीय दलों को भी नुकसान हो रहा है. हर प्रदेश की पार्टियों को यह जानकारी हो गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बेहतर हालात तो क्षेत्रीय दलों के हैं. तेलंगाना में भी भ्रष्टाचार है, लोगों में आक्रोश है. विकल्प के तौर पर लोग भाजपा को देख रहे हैं. दक्षिण में भाजपा मजबूत हुई है. उत्तर-पूर्व की तरफ भी लोगों में भाजपा पर भरोसा बढ़ा है.
वहीं, चार नई श्रम संहिताओं पर के. लक्ष्मण ने कहा कि पीएम मोदी समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के बारे में सोचने वाले अकेले व्यक्ति हैं. पीएम मोदी सभी वर्गों को योजना और विकास के लिए जोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती हैं. आज घुसपैठियों को बढ़ावा दिया गया है. एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर भी दबाव डाला जा रहा है. बीएलओ पर हमला हो रहा है. आने वाले समय में लोग ममता बनर्जी को सबक जरूर सिखाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को नागरिक बनाया जा रहा है.
–
एएमटी/वीसी