पूरी दुनिया के नक्शे पर एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनेगा सीतामढ़ी : दिलीप जायसवाल

Patna, 8 अगस्त . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Friday को बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे Chief Minister नीतीश कुमार के साथ सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे. एनडीए नेताओं ने इसे ऐतिहासिक करार दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने से कहा, “सीतामढ़ी में अद्भुत माहौल है. रात के करीब 11-12 बजे से लोग मंदिर के पास जुटे हैं. लोग बहुत उत्साहित हैं. ऐतिहासिक पल में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन होगा. भगवान राम का मंदिर बनने के बाद माता सीता के मंदिर बनने का इंतजार पूरे मिथिलावासी पलक बिछाए कर रहे हैं. सीतामढ़ी के हर घर में जश्न मनाया जा रहा है. आने वाले समय में सीतामढ़ी पूरी दुनिया के नक्शे पर एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनेगा.”

BJP MP धर्मशीला गुप्ता ने कहा, “आज का दिन न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है. भविष्य में यह स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जानकी माता मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. यह एक ऐसा क्षण है, जिसका गवाह मिथिला और बिहार का हर निवासी बनेगा.”

BJP MP रमा देवी ने कहा, “वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हमने अपने Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की और यह मुद्दा उठाया कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का सुंदर निर्माण हुआ है, उसी तरह यहां मां जानकी का मंदिर भी बनना चाहिए. आपने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है, इसलिए कृपया बिहार के पुनौरा धाम के मंदिर का भी जीर्णोद्धार करें.”

बिहार Government के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है. जैसे अयोध्या का महत्व भगवान राम से है, वैसे ही पुनौरा धाम और सीतामढ़ी का महत्व माता सीता से है. मां जानकी मंदिर के निर्माण में 882 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इससे मंदिर के साथ-साथ पूरे इलाके का विकास होगा.”

एससीएच/एएस