पटियाला, 31 मार्च . कर्नल पुष्पिंदर सिंह से जुड़े मामले की जांच के लिए एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) एएस राय की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पटियाला पहुंची. टीम ने सबसे पहले सरकारी राजिंदरा अस्पताल के बाहर उस जगह का दौरा किया, जहां यह घटना हुई थी. इसके बाद एएस राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं.”
एएस राय ने बताया कि एसआईटी जल्द ही फिर से पटियाला आएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई उस दिन घटनास्थल पर था, तो अपनी जानकारी उनके साथ साझा करे. इसके लिए एसआईटी ने एक नंबर भी जारी किया है- 75083-00342.
राय ने कहा, “अगर आपको कुछ पता है, तो इस नंबर पर कॉल करें. आपकी छोटी-सी जानकारी भी हमारी मदद कर सकती है.”
पत्रकारों से बातचीत में राय ने इस घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सेना और सुरक्षाबलों का बहुत सम्मान करते हैं. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. हम पूरी कोशिश करेंगे कि इसकी जांच ठीक ढंग से हो और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.”
एसआईटी ने मौके से कुछ कागजी सबूत जमा किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
टीम ने अगला कदम भी बताया. राय ने कहा कि 2 अप्रैल को चश्मदीद गवाहों को बुलाया जाएगा. उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और इनकी जांच में फोरेंसिक मदद ली जाएगी. एसआईटी का लक्ष्य यह समझना है कि यह घटना कैसे और क्यों हुई. इसके लिए हर सबूत को बारीकी से देखा जा रहा है.
कर्नल पुष्पिंदर सिंह का यह मामला पटियाला में चर्चा में है. लोगों में इस घटना को लेकर हैरानी और गुस्सा है. एएस राय ने भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि यह नंबर जारी करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना है.
–
एसएचके/