महाराष्ट्र : बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की

Mumbai , 1 जुलाई . Maharashtra के बीड में एक कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण मामले में Maharashtra Government ने बड़ा फैसला लिया है. इस केस की जांच अब एसआईटी (विशेष जांच टीम) करेगी और एक महिला अधिकारी को इस टीम का नेतृत्व दिया गया है.

बीड Police ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन Political विवाद सामने आया है. इसी बीच Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Tuesday को एसआईटी से जांच कराने की बात कही.

Tuesday को बीड में नाबालिग से यौन शोषण का मुद्दा Maharashtra विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने मामले की एसआईटी (विशेष जांच टीम) से जांच कराने की घोषणा की.

Chief Minister ने कहा कि इस घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए Government ने एसआईटी जांच का आदेश देने का निर्णय लिया है. इस विशेष जांच दल की अगुवाई वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी करेंगी.

Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि टीम समयबद्ध तरीके से जांच कर दोषियों को बेनकाब करेगी. फडणवीस ने कहा, “मैं सदन और जनता को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होगा. पीड़ित लड़की को न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.”

विधायक चेतन तुपे की ओर से Tuesday को बीड केस को सदन में उठाया गया. उन्होंने कहा, “यह घटना शिक्षक और छात्र के रिश्ते को कलंकित करने वाली है.”

उन्होंने कहा, “कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किया गया. इस केस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, इस गंभीर मामले की गहराई से जांच की जरूरत है.”

उन्होंने इस सिलसिले में एसआईटी गठित करने की मांग की थी, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने सदन में ही जवाब देते हुए एसआईटी से जांच कराने की घोषणा की.

डीसीएच/एबीएम