जलगांव: सुलेमान खान की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

जलगांव, 16 अगस्त . जामनेर तालुका के बेतावड़ निवासी सुलेमान खान की पीट-पीटकर की गई हत्या मामले की गहन जांच के लिए Maharashtra की जलगांव Police ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता अपर Police अधीक्षक कविता नेरकर करेंगी. एसआईटी में एक उप Police अधीक्षक, एक Police निरीक्षक और तीन सहायक Police निरीक्षक शामिल हैं.

जलगांव Police अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि सुलेमान खान की हत्या मामले में परिवार, रिश्तेदारों और विभिन्न संगठनों की मांग पर यह एसआईटी गठित की गई है. समिति को 90 दिनों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. परिवार और संगठनों ने आरोप लगाया है कि सुलेमान के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई. लिहाजा इस मामले की विधिवत रूप से जांच होनी चाहिए और जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Police के अनुसार, सुलेमान खान की हत्या में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे Police हिरासत में हैं. अभी उनसे पूछताछ जारी है.

Police अधीक्षक ने बताया कि कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की थी. इसके बाद यह कदम उठाया गया. एसआईटी के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके. एसआईटी जांच से सुलेमान की पिटाई और उसकी हत्या के कारणों से जुड़े कई तथ्य सामने आने की उम्मीद है. जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि स्थानीय लोग और संगठन इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. Police ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके.

एसएचके/केआर