चंडीगढ़, 18 अगस्त . पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के दावे के उलट अपनी बात रखी. अरोड़ा ने उस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें सिसोदिया ने कहा था कि पंजाब का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ‘आप’ साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा का सहारा लेगी.
सिसोदिया के इस वीडियो पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की और सिसोदिया के खिलाफ First Information Report की मांग की.
‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि जिन्हें इस मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए थी, वे कर रहे हैं. लेकिन, हम कहना चाहते हैं कि हम काम के आधार पर पंजाब विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे और जनसमर्थन जुटाएंगे. हमें विश्वास है कि हमें जनता का भरपूर प्यार मिलेगा.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मेरी सोच एक जैसी है. हम अपने काम के आधार पर लोगों के पास जाते हैं. हम हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में किए गए काम और पंजाब में अगले डेढ़ साल के लिए योजनाबद्ध कार्यों के आधार पर, जब हम लोगों का सहयोग मांगेंगे तो हमें उनका भरपूर समर्थन मिलेगा. हालांकि, उन्होंने सिसोदिया के बयान पर सीधेतौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
दूसरी ओर, भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि आप नेता मनीष सिसोदिया की ओर से 2027 का चुनाव किसी भी तरह, निष्पक्ष या अनुचित, जीतने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद, हमने चुनाव आयोग को यह पत्र लिखा है ताकि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के प्रयासों को रोका जा सके. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे के इस्तेमाल की खुलेआम चर्चा करने वाले लोग पंजाब के माहौल को बिगाड़ने या राज्य को नुकसान पहुंचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.
–
डीकेएम/केआर