![]()
चंडीगढ़, 27 नवंबर . एसआईआर को लेकर चल रही राजनीति पर पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष फतेह जंग बाजवा ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले और उसके बाद जिस तरह से चुनाव आयोग और अलग-अलग संस्थाओं पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत है.
फतेह जंग बाजवा ने से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल देश की संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं. Supreme court ने कहा है कि चुनाव आयोग को जो काम करना है, वह सही कर रहा है. अगर विपक्षी दलों को कोई शंका है, तो उसका सबूत लाकर चुनाव आयोग को दें. इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई न हो, तब सवाल बनता है, लेकिन जब चुनाव आयोग सबूत मांगता है, तो सब शांत हो जाते हैं.
ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर पर उठाए जा रहे सवालों पर फतेह जंग बाजवा ने कहा कि वे एक अच्छी Chief Minister हैं. अगर बांग्लादेश के रोहिंग्या यहां आकर वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं तो उनका नाम तो कटना ही चाहिए. बाहर का आदमी India में वोट नहीं डालेगा. चुनाव आयोग को पूरा अधिकार है कि देश के वोटरों का ख्याल रखे. एसआईआर तो होगा, इसे कोई रोक नहीं सकता.
वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर उन्होंने कहा कि अगर India में कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहे हैं और Gujarat ने इसको लेकर ऑफर दिया है तो इसमें दिक्कत क्या है? इसका स्वागत करना चाहिए.
उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि इसे Political रंग दे दिया गया है. पंजाब विश्वविद्यालय को लेकर अगर वहां के छात्र और शिक्षक विरोध करें, प्रदर्शन करें तो समझ आता है, लेकिन बाहर से लोग क्या करने आ रहे हैं? उन्हें यूनिवर्सिटी के बारे में क्या पता है? यह मुद्दा स्पष्ट हो चुका है. चुनाव भी जल्द हो जाएंगे.
सतलुज-यमुना लिंक को लेकर खड़े हुए विवाद पर फतेह जंग बाजवा ने कहा कि पंजाब और Haryana भाई-भाई हैं. बैठक कर दोनों हल निकाल लेंगे. अगर मुद्दा नहीं सुलझता तो कोर्ट तो है ही. पंजाब के पास देने के लिए पानी ही नहीं है. इंडस वाटर ट्रीटी को लेकर Government ने फैसला किया है, उसमें गलत क्या है? इसके तहत तो पंजाब, Rajasthan और Haryana को पानी देने की बात कही गई है.
–
एएमटी/वीसी