![]()
कोलकाता, 24 नवंबर . मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (सीईओ) की ओर से लोगों के हित में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
पश्चिम बंगाल के सीईओ ने कहा कि जिन वोटर्स को एन्यूमरेशन फॉर्म (ईएफ) लेने या उसे भरने या जमा करने में कोई दिक्कत हो, वे हमारे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप या ई-मेल आईडी पर मैसेज भेज सकते हैं. उन्होंने टोल फ्री हेल्पलाइन- 1950/033-2231-0850 और व्हाट्सएप मैसेज नंबर 9830078250 जारी किए हैं.
उन्होंने कहा कि ईमेल आईडी सीईओ डैश डब्ल्यूबी डैश इलेक्शन एट दी रेट ऑफ एनआईसी डॉट इन और सीईओडब्ल्यूबीइलेक्शन एट दी रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम जारी किया गया है. जिला चुनाव अधिकारियों के 24 ऑफिस, 294 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ), और बीडीओ और एईआरओ में हेल्पडेस्क पहले ही बना दिए गए हैं.
पश्चिम बंगाल सीईओ ने कहा कि सभी की जानकारी के लिए यह है कि पिछले कुछ दिनों से ईएफ का अपडेटेशन काफी समय से रुका हुआ है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर्स ने 2002 के इलेक्टोरल रोल्स के ईसीआई डेटाबेस में छूटे हुए इलेक्टोरल रोल्स को जोड़ दिया था.
वहीं, Chief Minister ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने ज्ञानेश कुमार के सामने एसआईआर से संबंधित दो मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पहला सीआईओ पश्चिम बंगाल का जारी किया गया संदिग्ध रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी). दूसरा मुद्दा प्राइवेट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर पोलिंग स्टेशन बनाने का प्रपोजल है.
–
डीकेपी/