New Delhi, 25 जुलाई . कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने संसद में बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर Government पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि एसआईआर एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है, जो मतदाताओं के नाम हटाने और नागरिकता जैसे संवेदनशील विषयों से जुड़ा है. यह मामला Supreme court में विचाराधीन है, फिर भी Government इस पर संसद में चर्चा से बच रही है.
हुसैन ने सवाल उठाया कि आखिर Government इस मुद्दे पर खुलकर बात करने को तैयार क्यों नहीं है, जबकि यह देश के लोकतंत्र, संवैधानिक अधिकारों और नागरिकों के मताधिकार से सीधे तौर पर जुड़ा है. विपक्ष बार-बार इस मुद्दे को संसद में उठा रहा है, लेकिन Government लगातार इसे टाल रही है. उन्होंने बताया कि विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में सर्वदलीय बैठकों में और नोटिस के जरिए इस पर चर्चा की मांग की है. हम हर दिन नोटिस दे रहे हैं, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन Government चर्चा से भाग रही है. क्या यह मुद्दा देश के लोगों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों और पीड़ितों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है?”
उन्होंने यह भी कहा कि Government अन्य मुद्दों, जैसे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर चर्चा के लिए समय निकाल सकती है, लेकिन एसआईआर जैसे गंभीर विषय पर चुप्पी साध लेती है. नासिर हुसैन ने कहा कि Government ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए अभी तक कोई समय भी नहीं बताया है.
उन्होंने आगे कहा कि एसआईआर का मुद्दा केवल मतदाताओं के नाम हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के लोकतंत्र और नागरिकता के अधिकारों का सवाल है. Government से अपील है कि वह विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से ले और संसद में इन पर खुली चर्चा कराए.
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने Government पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विपक्ष के सवालों का जवाब देने के बजाय झूठे आख्यान गढ़कर जनता को गुमराह करती है. देश के आर्थिक और सामाजिक विकास, बुनियादी सुविधाओं, दलितों और पिछड़ों के कल्याण जैसे मुद्दों पर भी Government को जवाब देना चाहिए. हम Government के साथ सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन Government को भी विपक्ष के मुद्दों को समायोजित करना चाहिए.
–
एकेएस/एएस