बिहार में एसआईआर नहीं है मुद्दा, एनडीए की जीत निश्चित : रामनाथ ठाकुर

New Delhi, 8 सितंबर . बिहार की तर्ज पर देश भर में विशेष गहन पुनरिक्षण (एसआईआर) को शुरू करने की चुनाव आयोग की योजना पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभा रहा है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने से बातचीत में कहा, “लोकतंत्र में चुनाव होते हैं और उपPresident चुनाव में हम एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं. पूरा एनडीए एकजुट होकर उपPresident चुनाव में वोट करेगा. सीपी राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित है.”

चुनाव आयोग के पूरे देश में एसआईआर शुरू करने की योजना पर उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में एक-दूसरे को लेकर शिकायत करने का पूरा अधिकार है. मेरा मानना है कि बिहार में एसआईआर को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी बिहार में जहां-जहां भी गए हैं, वहां Rajasthan और Madhya Pradesh से बाहरी लोग आए थे और उनका बिहार की जनता से कोई लगाव नहीं था. आम जनता में एसआईआर के मुद्दे को कोई समर्थन प्राप्त नहीं है. यह उनके लिए कोई महत्व नहीं रखता. एसआईआर का मुद्दा अब प्रासंगिक नहीं रहा और चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभा रहा है.”

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहूंगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के उम्मीदवार बिहार में जरूर जीतकर आएंगे और नीतीश कुमार Prime Minister के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.”

इससे पहले, भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने पूरे देश में एसआईआर शुरू करने की योजना का समर्थन किया था.

गुलाम अली खटाना ने से बात करते हुए कहा था, “एसआईआर एक अच्छा कदम है और मुझे लगता है कि पारदर्शिता बहुत जरूरी है. यह एक बड़ा कदम है. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने India के चुनाव आयोग को लेकर जनता के मन में जो डर पैदा करने की कोशिश की है, यह योजना उसमें पारदर्शिता और जवाबदेही लाएगी. मुझे लगता है कि जगह-जगह पर दो या तीन वोट बने हैं, इसके होने से फर्जी वोट जरूर कटेंगे. जिनका वोट बनना होगा, उनका ही बनेगा. इसके अलावा, पलायन करने वाले लोग जहां भी रहते हैं, उनका मत वहीं बनाया जाएगा.”

एफएम/