![]()
Patna, 28 अक्टूबर . चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से राजनीति गलियारों में सियासत तेज हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एसआईआर से चुनाव में पारदर्शिता आती है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने से बात करते हुए कहा, “बिहार में एसआईआर एक गहन और कठोर प्रक्रिया के बाद सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. मतदाताओं की सूची, जिस पर आगामी चुनाव आधारित होंगे, अब अंतिम रूप दे दी गई है, जिससे एक पूर्ण और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो गई है.”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने देश के अन्य राज्यों में एसआईआर कराने का फैसला किया है. यह स्वागत योग्य फैसला है. इसका हर किसी को स्वागत करना चाहिए. सही मतदाता को सुनिश्चित करना देश के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए भी यह फैसला स्वागतयोग्य है.
महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “कोई भी खोखले वादों का इंतजार नहीं कर रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लोग असली बदलाव देख रहे हैं. राज्य Government ने 1 करोड़ नौकरियों को मंजूरी दी है और 1.21 करोड़ महिलाएं उद्यमी बन गई हैं और उनके बैंक खातों में 10,000 रुपए जमा हो गए हैं. बुनियादी ढांचे के विस्तार और हर घर तक बिजली पहुंचने के बाद इस तरह की खोखली घोषणाओं का क्या मतलब है?”
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार का कायाकल्प हो रहा है. आज लोग एनडीए Government के कामों से खुश हैं, हर कोई फिर से एनडीए की Government बनाने के लिए वोट करने वाला है. विपक्ष के लोगों की सच्चाई जनता के सामने आ गई है.
राजीव रंजन ने कहा कि Government ने कई घोषणाएं जनता के पक्ष में की हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र का कोई मतलब ही नहीं बनता है, ये लोग बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. हमारी Government लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है, जिससे बिहार की तरक्की हो रही है.
–
एसएके/एबीएम