‘आज की रात’ की ‘कमरिया’ से तुलना करने पर बोलीं सिंगर मधुबंती, ‘यह सॉन्ग सेब और संतरे की तरह है’

मुंबई, 31 जुलाई . राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ का पहला स्पेशल सॉन्ग ‘आज की रात’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाओं और बोल्ड डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाया. लेकिन इस डांस नंबर को लेकर नोरा फतेही के फैंस निराश हैं, और इसकी तुलना ‘कमरिया’ से कर रहे हैं, जो 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का हिट सॉन्ग था.

तमन्ना और नोरा के फैंस के बीच बहस छिड़ी है. इस बीच इसको लेकर ‘आज की रात’ की सिंगर मधुबंती बागची ने से बात की.

मधुबंती ने से कहा, ”’कमरिया’ गाने का अलग ही नजरिया है. यह एक अलग तरह का गाना है. यह सेब और संतरे जैसा है. सिर्फ इसलिए कि यह उसी फ्रेंचाइजी से है, इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी तुलना की जा सकेगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”लिरिक्स से लेकर डांस तक, ‘कमरिया’ मुझे एक अलग तरीके से थोड़ा ज्यादा आकर्षक लगता है. अगर आप किसी पार्टी में हैं तो आप ‘कमरिया’ पर डांस कर सकेंगे, लेकिन यह गाना ‘आज की रात’ कई मौकों के लिए है… लेकिन ‘कमरिया’ एक पूरी तरह से पार्टी सॉन्ग है. यह एक बेहतरीन गाना है क्योंकि मुझे पता है कि मैंने इस पर कितना डांस किया है.”

‘आज की रात’ में तमन्ना भाटिया के परफॉर्मेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि तमन्ना ने बहुत ही शानदार तरीके से इस गाने पर परफॉर्म किया है. यह कोई भद्दा गाना नहीं है और अगर आप इस गाने को ध्यान से सुनेंगे, तो इसमें गहराई है.”

उन्होंने आगे बताया, ”मुझे नहीं पता था कि तमन्ना इस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. मेरा काम गाने को सही तरीके से पेश करना था और मैं पूरी तरह से कंपोजर के विजन पर निर्भर थी.”

‘आज की रात’ गाने के लिरिक्स अमित भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इसे सचिन-जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है और विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है.

‘स्त्री 2’ साल 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है. इसका निर्देशन अमर कौशिक ने और निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने किया है.

फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार में हैं.

‘स्त्री 2’ आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ क्लैश करेगी.

पीके/एएस