मुंबई, 24 अगस्त . पाकिस्तानी पार्श्व गायक आतिफ असलम ने ‘जीना जीना’, ‘आदत’ और ‘तेरे बिन’ जैसे कई हिट गाने गाकर अपनी पहचान बनाई है. वह पहली बार जर्मनी के बर्लिन में 13 सितंबर को मंच पर प्रस्तुति देंगे.
बता दें कि आतिफ फिलहाल यूके/यूरोप टूर पर जा रहे हैं. वह यूरोप और यूके के पांच शहरों में जाएंगे. आतिफ 6 सितंबर को ग्लासगो में अपना पहला शो करेंगे. उसके बाद लीसेस्टर और वेम्बली में शो होंगे. इसके बाद वे बर्लिन में परफॉर्म करेंगे और 15 सितंबर को हॉलैंड में अपने टूर का समापन करेंगे.
इस टूर को लेकर उत्साहित आतिफ ने कहा, “मैं दो दशकों से इस संगीत यात्रा पर हूं, और इस टूर में बर्लिन में मेरा पहला संगीत कार्यक्रम होगा. एक ऐसा शहर जहां मैं लंबे समय से प्रदर्शन करना चाहता था. यह जर्मनी के लोगों से जुड़ने और अपने संगीत के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने का एक अद्भुत अवसर होगा. यह टूर मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और मैं यहां प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं.”
बता दें कि आतिफ ने अपने दो दशक से भी लंबे करियर में कई हिट ट्रैक दिए हैं. अब वह अपने कुछ गानों ‘ओ मेरी लैला’, ‘वो लम्हे’, ‘दिल दियां गल्लां’, ‘तू जाने ना’, ‘ओ साथी’, ‘दूरी’ के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.
उन्होंने कहा, “ब्रिटेन और यूरोपीय दर्शकों से मुझे जो प्यार मिलता है, वह हमेशा दिल को छू लेने वाला होता है और मैं अपने संगीत के माध्यम से लोगों से प्रशंसा सुनने के लिए उत्सुक हूं. यह इन देशों में संगीत और प्रेम का एक महीने तक चलने वाला उत्सव होगा.”
बता दें कि इस टूर का आयोजन डेम्बी प्रोडक्शन एलएलसी द्वारा किया गया है. इसके निर्देशक पुरू कौल हैं.
–
आरके/