धनबाद, 3 जनवरी . राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की झारखंड इकाई का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन शुक्रवार को धनबाद में शुरू हुआ. परिषद की प्रदेश इकाई के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि देश और झारखंड के विकास में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में राज्य भर के युवा उस वक्त जुटे हैं, जब धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा एबीवीपी के शिल्पकार प्राध्यापक यशवंत राव केलकर का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर झारखंड के युवाओं को नई ऊर्जा और नए संकल्पों से लैस होने की जरूरत है.
राज्यपाल ने झारखंड की स्थापना के रजत वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राज्य भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के संकल्प और ठोस निर्णय की बदौलत अस्तित्व में आया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य गठन संबंधी विधेयक जब संसद में लाया गया था, तो मैं अटल जी की सरकार में मंत्रिपरिषद का सदस्य था और लोकसभा सांसद के रूप में राज्य के गठन के पक्ष में मत दिया था.
झारखंड में 82 हजार से अधिक युवाओं के एबीवीपी से जुड़ाव का उल्लेख करते हुए राज्यपाल गंगवार ने कहा कि यह संख्या मात्र आंकड़ा नहीं, बल्कि राज्य के युवाओं की ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और झारखंड को शिक्षा, रोजगार, खेल, नवाचार तथा सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में अपना योगदान दें.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने अधिवेशन में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कहीं भी जब छात्र हित का हनन होता है, तो छात्र समुदाय उम्मीद भरी नजरों से विद्यार्थी परिषद की ओर देखता है. बंगाल सहित कई प्रदेशों में छात्राओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से छात्राओं को ‘मिशन साहसी’ के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्र, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत, प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पाल एवं प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/एबीएम