![]()
मोहाली, 16 जून . Prime Minister Narendra Modi जी7 में हिस्सा लेने के लिए कनाडा का दौरा करने वाले हैं, इससे पहले कनाडा में खालिस्तानी समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर एक विवादित वीडियो कनाडा से वायरल हो रहा है, जिससे India का सिख समाज नाराज है और खालिस्तानियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सिख बच्चे पीएम मोदी और तिरंगे का अपमान कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद एसजीपीसी के मेंबर सुरजीत सिंह घड़ी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए इसकी घोर निंदा की. उन्होंने कहा, “इस तरह के वीडियो में बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. जिन बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए भेजा जा रहा है, उनसे कुछ लोग इस तरह का गलत काम करवा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बच्चे भगवान का रूप होते हैं. इस छोटी उम्र में जो उनसे कहा जाता है, वो वही करते हैं. लेकिन, मुझे इस बात पर अफसोस है कि कुछ लोग बच्चों से ऐसी गलत हरकत करवा रहे हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए, बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए. किसी का अपमान करना अच्छी बात नहीं है. मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं.”
शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना ने social media पर वायरल वीडियो पर कहा, “हमारा धर्म जोड़ने का है, न कि तोड़ने का. हमारे गुरु साहब ने सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है. बच्चों का इस्तेमाल करना कोई बहुत बड़ी बहादुरी नहीं है. जिसने भी यह शरारत की है, हम उसकी निंदा करते हैं. जो भी बच्चों से ऐसी हरकत करवाते हैं, इससे उनके मंसूबे सिख धर्म को बदनाम करने वाले प्रतीत होते हैं.”
उल्लेखनीय है कि Prime Minister 15 से 19 जून तक तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह 15-16 जून को साइप्रस दौरे के बाद 16 से 17 जून को कनाडा के कनानसकीस में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा के साथ अपनी पांच दिवसीय यात्रा का समापन करेंगे.
अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनानसकीस जाएंगे. यह जी7 शिखर सम्मेलन में Prime Minister मोदी की लगातार छठी भागीदारी होगी.
–
एससीएच/जीकेटी