नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. इस जीत में सिख मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है. छह सिख बहुल विधानसभा सीटों में से भाजपा ने पांच पर कब्जा किया है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से छह सिख बाहुल्य वाली हैं. इनमें राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, मोती नगर, राजेंद्र नगर और ग्रेटर कैलाश शामिल हैं. इन सीटों में ‘आप’ को मात्र तिलक नगर पर जीत मिली है, जबकि बाकी की पांचों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.
राजौरी गार्डन में भाजपा ने सिख समुदाय के बड़े चेहरे मजिंदर सिंह सिरसा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, ‘आप’ ने महिला प्रत्याशी धनवंती चंदेला को मैदान में उतारा. जबकि, कांग्रेस ने धर्मपाल चंदेला को अपना प्रत्याशी बनाया.
इस सीट पर भाजपा और ‘आप’ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. यहां पर भाजपा प्रत्याशी मजिंदर सिंह सिरसा के पक्ष में 64,132 वोट पड़े और उन्होंने ‘आप’ उम्मीदवार (45,942) से 18,190 वोटों की मार्जिन ली. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल चंदेला को मात्र 3,198 मत मिले.
तिलक नगर उन चुनिंदा सीटों में से एक है, जिसमें ‘आप’ को जीत मिली. ‘आप’ ने यहां से जरनैल सिंह को प्रत्याशी बनाया था जबकि भाजपा ने महिला प्रत्याशी श्वेता सैनी को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने परविंदर सिंह को टिकट दिया था.
‘आप’ के जरनैल सिंह को 52,134 वोट मिले. भाजपा की श्वेता सैनी को 40,478 मत प्राप्त हुए, जो 11,656 वोटों से पीछे रहीं. वहीं, कांग्रेस के परविंदर सिंह को मात्र 2,747 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
जनकपुरी विधानसभा सीट में भाजपा के आशीष सूद ने ‘आप’ के प्रवीण कुमार को 18,766 वोटों से हराया. आशीष सूद को 68,986 वोट मिले, जबकि प्रवीण कुमार को 50,220 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस की हरबानी कौर को मात्र 3,345 वोट मिले.
मोतीनगर भी सिख बाहुल्य वाली विधानसभा सीटों में से एक है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना को 57,565 वोट मिले. उन्होंने ‘आप’ प्रत्याशी शिवचरण गोयल (45,908) को 11,657 मतों से हराया. कांग्रेस के रजिंदर सिंह को मात्र 3,334 मत प्राप्त हुए.
राजिंदर नगर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज को 46,671 वोट देकर विजयी बनाया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता दुर्गेश पाठक को 1,231 वोटों के करीबी अंतर से हराया. दुर्गेश पाठक को 45,440 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के विनीत यादव को 4,015 मत मिले.
ग्रेटर कैलाश में भी सिख वोटर्स की संख्या निर्णायक है. यहां पर ‘आप’ सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज मैदान में थे. भारद्वाज को भाजपा प्रत्याशी के हाथों 3,188 मतों से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, भाजपा की महिला प्रत्याशी शिखा रॉय को 49,594 वोट मिले. वहीं, सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गर्वित सिंघवी को 6,711 मत प्राप्त हुए.
–
एससीएच/एकेजे