
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में कपड़ा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दुकान में काम करने वाले नौकर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर दुकान मालिक को सस्ते कपड़े दिलवाने के नाम पर 3 लाख रूपए ऐंठ लिए. और अब फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीकर के गुंगारा गांव निवासी रौनक ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी पिपराली बाईपास पर कपड़े की दुकान है. जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी हसीब खान नौकरी करता था. हसीब ने सस्ते दामों में कपड़े मंगवाने का झांसा देकर रौनक से 1.04 लाख रुपए बलारां निवासी नदीम को फोन पे, 98 हजार रुपए नाजेश खान, 10 हजार रुपए खालिद अंसारी को दिलवा दिए. इसके अलावा करीब 90 हजार रुपए हसीब ने लिए. रुपए लेने के बाद हसीब ने काफी समय तक तो रौनक को झांसे में रखा.
इस दौरान हसीब कई बार अपने साथी नदीम से मिलने के लिए जाता था. जब भी वह वापस लौटता तो रौनक को कपड़ों की फोटो दिखाता था. 2 मार्च को हसीब अपने साथी नदीम से मिलने की बात कह कर दुकान से चला गया. लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है. फिलहाल दुकान मालिक रौनक की रिपोर्ट पर उद्योग नगर पुलिस ने नौकर हसीब और उसके साथी नदीम के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.