252 करोड़ ड्रग्स केस मामले में सिद्धांत कपूर से पूछताछ, एंटी-नारकोटिक्स सेल की यूनिट में पहुंचे

Mumbai , 25 नवंबर . Mumbai में 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले की जांच और तेज हो गई है. इसी कड़ी में Bollywood एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और Actor सिद्धांत कपूर एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ होगी.

Mumbai Police के मुताबिक, सिद्धांत कपूर को आरोपी के बयानों में सामने आई जानकारियों की पुष्टि के लिए तलब किया गया था.

सिद्धांत कपूर ने Police अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए पूछताछ के लिए घाटकोपर यूनिट पहुंचे. यहां अधिकारी उनसे कई पहलुओं पर सवाल करेंगे.

बता दें कि सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी या किसी प्रकार का आरोप इस समय नहीं है. Police ने यह साफ किया कि पूछताछ का उद्देश्य मामले में सामने आई जानकारियों की पुष्टि करना है.

इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक कई अहम दावों और तथ्यों की जांच की जा रही है. इससे पहले social media इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी को भी एएनसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. ओरी को पहले 20 नवंबर को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा था. अब उन्हें 26 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.

Police के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों नाम इसी कारण समन में शामिल किए गए, क्योंकि उनसे संबंधित जानकारी मुख्य आरोपी के बयानों में सामने आई थी.

252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले की शुरुआत पिछले साल मार्च से जुड़ी हुई है. Maharashtra के सांगली जिले में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस फैक्ट्री में पेशेवर तरीके से मेफेड्रोन का उत्पादन किया जा रहा था और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 252 करोड़ रुपए आंकी गई थी. इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री और सप्लाई चेन ड्रग्स नेटवर्क के कुछ बड़े माफिया से जुड़ी हुई थी.

मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख और ताहिर डोला ने कथित तौर पर India और विदेशों में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों का आयोजन किया. इन पार्टियों में मेफेड्रोन जैसे ड्रग्स सप्लाई किए जाते थे.

ताहिर डोला को Dubai से प्रत्यर्पित किया गया, और उसके बयान के बाद यह मामला सेलिब्रिटी सर्कल तक पहुंचा. पूछताछ में दावा किया गया कि Bollywood और फैशन जगत के कई बड़े नाम इन पार्टियों में शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, नोरा फतेही और social media इन्फ्लुएंसर ओरी का नाम भी सामने आया. हालांकि, Police कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि अभी तक किसी पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

सिद्धांत कपूर पहले भी 2022 में Bengaluru में एक रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स मामले में विवादों में रह चुके हैं. उस समय भी उनका नाम सुर्खियों में आया था.

पीके/एएस