दावणगेरे, 21 अप्रैल . कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया और उनका मंत्रिमंडल अलीबाबा और 40 चोरों की कहानी की नकल है.
जन आक्रोश यात्रा के सिलसिले में दावणगेरे में आयोजित एक विशाल विरोध सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल केवल सत्ता में रहने पर ही लोगों के लिए काम नहीं करता, बल्कि विपक्ष में रहने पर भी जनता के लिए काम करता है.
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास सत्ता नहीं है. अगर हम चुपचाप बैठे रहेंगे और कहेंगे कि सिद्धारमैया ही रास्ता हैं, तो आप सभी को आंसुओं में हाथ धोना पड़ेगा. इसीलिए विजयेंद्र के नेतृत्व में हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं ने यह जन आक्रोश यात्रा शुरू की है. आप हमारे साथ आइए, हमने राज्य में कांग्रेस सरकार को करारा सबक सिखाने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, “आप अच्छी तरह जानते हैं कि आज सरकार कैसी है. आपने अलीबाबा और 40 चोरों की कहानी सुनी है, और इस राज्य में सिद्धारमैया के 40 मंत्री भी बिल्कुल वैसे ही हैं.”
भाजपा नेता ने सिद्धारमैया सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी खजाना लूट लिया गया. सरकारी खजाना खाली हो गया, हम और कहां चोरी कर सकते हैं? आइए हम सबकी जेब में हाथ डालें और वहां से चोरी करें, उन्होंने शिकायत की कि कांग्रेस सरकार कीमतें बढ़ाकर खजाना भरने का काम कर रही है.
कांग्रेस सरकार ने 48 सार्वजनिक उपयोगिताओं पर टैक्स लगाया है. केवल समुद्र और हवा पर ही टैक्स नहीं है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही मालिक होती है, इसलिए हमने जनता के पास जाने और उसका आशीर्वाद लेने का फैसला किया है.
–
एफजेड/