बेंगलुरु, 27 फरवरी . कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीतेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ”एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर चुनाव में आसानी से जीत हासिल करेंगे.”
सभी कांग्रेस विधायकों ने पार्टी उम्मीदवारों को वोट दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार विजयी होंगे. चूंकि जद(एस) ने पांचवां उम्मीदवार मैदान में उतारा है, इसलिए हमें एकजुट होकर अपना वोट डालना है. वे हमारे विधायकों को लालच देने और धमकाने में शामिल थे.
जद(एस) नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालने के आह्वान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि अंतरात्मा कहां है?
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा, “उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनता दल सेक्युलर रखा है और भाजपा के साथ शामिल हो गए हैं.”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार के बारे में अच्छी राय रखने वाले विधायकों से भी कांग्रेस को वोट मिल सकते हैं.
खरीद-फरोख्त के आरोपों पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा, ”जब हमारे पास पर्याप्त वोट हैं, तो दूसरी पार्टी के विधायकों को लुभाने की क्या जरूरत है? हमें निर्दलीय विधायकों का वोट मिलने का भरोसा है. अन्य विधायकों को प्रलोभन देने की कोई जरूरत नहीं है.”
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि भाजपा और जद(एस) विधायकों को धमकाने और प्रलोभन देने में लगे हुए हैं. क्रॉस वोटिंग केवल भाजपा के नेताओं द्वारा ही संभव है.
–
एफजेड/