Bengaluru, 2 जुलाई . कर्नाटक में Chief Minister की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है और कथित तौर पर कांग्रेस के विधायक ही सिद्धारमैया को सीएम की कुर्सी से हटाना चाहते हैं. साथ ही राज्य Government पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे हैं. इस बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने Wednesday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है.
बी.वाई. विजयेंद्र ने जाति जनगणना पर कहा कि सिद्धारमैया Government को पैसा हड़पने का एक और मौका मिल गया है. जाति जनगणना सर्वे में 500 करोड़ रुपए बर्बाद होंगे. राज्य Government को जाति जनगणना कराने का कोई अधिकार नहीं है. पहले भी सिद्धरामैया ने बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है और इस बार भी वह ऐसा कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक Government राज्य में दोबारा जाति जनगणना कराने पर विचार कर रही है. इससे पहले 2015 में जाति सर्वे कराया गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्य Government पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वाल्मीकि घोटाले में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई, जिसमें राज्य Government पूरी तरह से शामिल है. महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम (केएमवीएसटीडीसी) का पैसा लूटा गया है. इसके जिम्मेदार लोगों को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि Chief Minister और उपChief Minister की ओर से सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के कारण Bengaluru में भगदड़ हुई. उन्होंने प्रियांक खड़गे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के बयान को लेकर कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस के सत्ता में आने का सपना नहीं देख सकते. प्रियांक खड़गे को ऐसा बयान देने की बजाय अपने पिता से आरएसएस का इतिहास सीखना चाहिए. साल 1962 के युद्ध के बाद आरएसएस को राष्ट्रभक्त संगठन कहा गया था.
राज्य भाजपा के अध्यक्ष ने सीएम की कुर्सी को लेकर कहा कि सिद्धरामैया को विपक्ष पर बयान नहीं देना चाहिए. बेशक विपक्ष होने के नाते हम चाहते हैं कि यह भ्रष्ट Government जाए, लेकिन वह कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन के बयान पर क्या कहेंगे, जिन्होंने कहा कि हमें एक कुशल Chief Minister चाहिए. कांग्रेस में खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है. उनके विधायकों की ओर से कई बयान आ रहे हैं.
–
दीपक/एकेजे