नई दिल्ली, 13 मार्च . सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने इस वर्ष फरवरी में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की है, जिसमें कार और एसयूवी शामिल हैं. साथ ही तिपहिया वाहन सेगमेंट में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई.
हालांकि, फरवरी के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई. दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल सेगमेंट में गिरावट हुई है, जबकि स्कूटर सेगमेंट की बिक्री सपाट रही है.
इस साल फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 3,77,689 इकाई रही, जो फरवरी 2024 में 3,70,786 इकाइयों की तुलना में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. यह फरवरी महीने के लिए दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा बिक्री का आंकड़ा है.
सियाम ने कहा कि इस आंकड़े में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर लैंड रोवर और वोल्वो ऑटो जैसी लक्जरी कार निर्माताओं के बिक्री आंकड़े शामिल नहीं हैं.
सियाम के महानिदेशक, राजेश मेनन ने कहा, “यात्री वाहन सेगमेंट सबसे मजबूत रहा है और फरवरी 2025 में इस सेगमेंट में अब तक की सबसे अधिक 3.78 लाख इकाई की बिक्री हुई है.”
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में यात्री वाहनों की बिक्री 6,92,311 इकाइयों की रही है, जो 2023-24 की इसी अवधि के 6,09,505 के आंकड़े से 13.6 प्रतिशत अधिक है.
फरवरी के दौरान तिपहिया वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 57,788 इकाई हो गई. पिछले साल समान अवधि में तिपहिया वाहन सेगमेंट में 55,175 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
दोपहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 13,84,605 इकाई रह गई है. मोटरसाइकिल की बिक्री में 13.1 प्रतिशत, स्कूटर की बिक्री में 0.5 प्रतिशत, मोपेड की बिक्री में 18.2 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
–
एबीएस/