राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गृह (ग्रुप-1) विभाग में एसआई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू दस दिन के अंतराल के बाद सोमवार से शुरू होंगे. इस बार इंटरव्यू का चौथा चरण है और इस चरण में आयोग द्वारा 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए जाएंगे. आयोग द्वारा एसआई के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. चतुर्थ चरण के साक्षात्कार का आयोजन 13 से 17 मार्च 2023 तक किया जाएगा.
चतुर्थ चरण में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. इंटरव्यू का तीसरा चरण 20 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया गया था. इसके बाद से होली व अन्य अवकाश तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पदों की काउंसलिंग के चलते एसआई पदों के इंटरव्यू में अंतराल दिया गया था. अब आयोग की ओर से इंटरव्यू फिर शुरू किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने के लिए निर्देशित किया है.
20 मार्च से शुरू होगा 5वां चरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुसार एसआई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का पांचवा चरण 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तथा 27 मार्च से 29 मार्च 2023 तक किया जाएगा. आयोग द्वारा अभी तक इंटरव्यू के तीन चरण आयोजित किए जा चुके हैं.