
रिश्वत लेने के करीब 6 साल पुराने मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा kota की टीम ने उप निरीक्षक (SI)सत्यपाल पारीक को गिरफ्तार किया है. टीम ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेजा है. आरोपी SI सतपाल पारीक (52) निवासी त्रिवेणी वाटर पॉइंट, तेल फैक्ट्री, बारां का निवासी है. वर्तमान में कोटा kota पुलिस लाइन में तैनात है.
एडिशनल एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा kota विजय स्वर्णकार ने बताया परिवादी संतोष खंडेलवाल निवासी जयपुर Jaipur ने ACB कोर्ट क्रम 1 जयपुर Jaipur में आरोपी सत्यपाल पारीक अन्य के विरुद्ध इस्तगासा पेश किया था. परिवाद में आरोप लगाया कि बारां कोतवाली में साल 2016 में दर्ज एक मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में खर्चा पानी के (रिश्वत) 5 लाख रूपए की डिमांड की. आरोपी ने परिवादी से 1 लाख रूपए मेघा शर्मा के अकाउंट में मंगवाए और डरा धमकाकर परिवादी के घर से 50 हजार रूपए नकद लेकर आए.
परिवाद की जांच बारां ACB द्वारा की गई. परिवाद की जांच के बाद साल 2019 में बारां ACB ने मामला दर्ज किया. एडिशनल एसपी कोटा kota एसीबी विजय स्वर्णकार ने मामले में जांच की. जांच में सामने आया कि सत्यपाल पारीक ने उसकी परिचित मेघा शर्मा के माध्यम से परिवादी संतोष खंडेलवाल से 1 लाख की रिश्वत ली थी. जिस पर आज आरोपी सत्यपाल पारीक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है.