Mumbai , 7 अक्टूबर . Actress श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में बनारस में ‘मिर्जापुर’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में श्वेता फिर से अपने लोकप्रिय किरदार गजगमिनी ‘गोलू’ गुप्ता के रूप में नजर आएंगी. से दिए इंटरव्यू में श्वेता ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की.
से बात करते हुए श्वेता ने कहा, ”गोलू का किरदार निभाना मेरे लिए किसी पुराने दोस्त से मिलने जैसा है. एक ऐसा दोस्त, जो मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव और बदलावों का साक्षी रहा है. बनारस की खासियत है कि यहां की हर कहानी और भी ज्यादा जीवंत लगती है.”
श्वेता के लिए बनारस वापसी एक खास एहसास लेकर आई है. उन्होंने बताया कि इस शहर ने उनके एक्टिंग करियर में कई महत्वपूर्ण पल देखे हैं. उनकी पहली बड़ी फिल्म ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ सीरीज तक, बनारस उनके सफर का अहम हिस्सा रही है.
उन्होंने कहा, ”अब जब मैं इस शहर में ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग कर रही हूं, तो यह मेरे लिए सफर का पूरा होना जैसा है.”
अपने किरदार के बारे में श्वेता ने कहा, ”गोलू का किरदार बदल चुका है और वह खुद भी बदली हैं, लेकिन उसके अंदर का जोश और आग अब भी वही बनी हुई है. मैं दर्शकों को इस किरदार से मिलवाने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”
बता दें कि ‘मिर्जापुर’ India की सबसे लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर सीरीज में से एक है. इसकी कहानी अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी नाम के एक अपराधी और व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिर्जापुर जिले का बेताज बादशाह माना जाता है. पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
दूसरे सीजन में ज्यादातर कलाकार वापस आए, लेकिन विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर की जगह कुछ नए कलाकार देखे गए, जिनमें विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, अनंग्शा बिस्वास, और नेहा सरगम शामिल हैं.
मिर्जापुर की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुई है. इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग मिर्जापुर में हुई, लेकिन जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, Lucknow, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में भी काम किया गया है.
–
पीके/एएस