‘डू यू वाना पार्टनर’ में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर श्वेता तिवारी बोलीं, ‘मैं कांप रही थी’

Mumbai , 3 सितंबर . वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें तमन्ना भाटिया के साथ डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

सीरीज में दो लड़कियों की कहानी है, जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने निकली हैं. इसके लिए उन्हें निवेशकों की जरूरत है.

‘डू यू वाना पार्टनर’ में अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी हैं. उनके किरदार का नाम लैला है. वह एक दबंग महिला गैंगस्टर है. अपने किरदार को रियल बनाने के लिए उन्हें कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करना पड़ा.

इस सीन को करते समय श्वेता को काफी मुश्किलें हुई. ऐसे में तमन्ना भाटिया ने आगे बढ़कर उनकी मदद की, उस पल को वो कभी नहीं भूल पाएंगी.

श्वेता तिवारी ने सीन को याद करते हुए कहा, “सीरीज में एक सीन है, जहां मुझे खूब अभद्र भाषा का प्रयोग करना था. इसे करते समय मैं वाकई में कांप रही थी. सबके सामने ऐसा करना मेरे लिए सहज नहीं था. मैं कोशिश कर रही थी, लेकिन मुझसे हो नहीं रहा था. तभी, तमन्ना भाटिया आगे आईं और मेरा हाथ पकड़कर जोर-जोर से डायलॉग बोलने लगीं.”

तमन्ना भाटिया ने ही उन्हें उस सीन को पूरा करने के लिए प्रेरित किया, वह उस मुश्किल वक्त में श्वेता के साथ खड़ी रहीं. अभिनेत्री ने बताया कि तमन्ना की वजह से ही मैं यह सीन कर पाई. जिस तरह से उन्होंने श्वेता को सीन करने में मदद की, उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगी.

श्वेता ने कहा कि यह सीरीज बहुत ही दिलचस्प है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.

यह सीरीज धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं. इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. इसकी पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है.

शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. ‘डू यू वाना पार्टनर’ का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

जेपी/एबीएम