शुभमन गिल को खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना आता है : अरशद खान

New Delhi, 16 जून . आईपीएल की Gujarat टाइटंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अरशद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की. अरशद ने कहा कि कप्तान के रूप में अपने खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना उन्हें आता है.

अशरद खान ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “आईपीएल में हार्दिक पांड्या के Mumbai इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल ने Gujarat टाइटंस को कप्तान के रूप में अच्छी तरह संभाला. आईपीएल में कप्तानी आसान नहीं होती. गिल खिलाड़ियों को समझने में थोड़ा समय लेते हैं. उसके बाद उनसे कैसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना है, उन्हें अच्छी तरह पता है. आईपीएल 2025 में मेरे प्रदर्शन का श्रेय कप्तान गिल और कोच आशीष नेहरा को जाता है.”

अरशद खान Madhya Pradesh लीग में Bhopal लेपर्ड्स फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं. इसलिए कप्तानी के बारीकियों को बखूबी समझते हैं.

अरशद ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. लीग के दौरान बड़े और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अलग अनुभव होता है. मैं Madhya Pradesh क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के दौरान मिले अनुभव साझा करता हूं. ताकि, उनका खेल समग्र रूप से विकसित हो सके. पिछले सीजन लीग में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दो खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में मौका मिला था. इसके अलावा मैं युवा खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह भी देता हूं.

27 वर्षीय अरशद खान को 2022 में आईपीएल में Mumbai इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन इंजरी की वजह से उस सीजन उनका डेब्यू नहीं हो सका. साल 2023 में Mumbai इंडियंस की तरफ से ही उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया. उस सीजन छह मैचों में पांच विकेट लिए. साल 2024 में वह Lucknow सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. इस साल Gujarat टाइटंस की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नौ मैचों में छह विकेट लिए थे.

गेंदबाजी के साथ ही अरशद खान बाएं हाथ के निचले क्रम के सक्षम बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने बताया कि उनका फोकस अब रणजी ट्रॉफी पर है. रणजी में अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना उनका सपना है.

पीएके/एकेजे