कांग्रेस पर श्रीराज नायर का तंज, ‘चुनाव हारने के बाद ‘वोट चोरी’ याद आती है’

Mumbai , 19 नवंबर . बिहार में महागठबंधन की हार पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ये चुनाव हारते हैं तभी इनको वोट चोरी याद आती है.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने वोट देकर एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाया है. ये बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर कहा जा सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए.”

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नायर ने कहा कि जब भी राहुल गांधी कोई चुनाव हारते हैं तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद न लेकर चुनाव आयोग पर डाल देते हैं और कभी एसआईआर, ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चीजों पर थोप देते हैं, जबकि उनको भी सच्चाई पता रहती है कि उनकी पार्टी किस वजह से चुनाव हार रही है. ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष हैं, वह एक संवैधानिक पद है, उन्हें कुछ भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए, लेकिन राहुल गांधी ओछी हरकत करना बंद नहीं कर रहे, जो गलत है. उनको यह याद होना चाहिए कि 2014 के चुनाव में यूपीए की Government थी, उसके बाद एनडीए को जीत मिली थी.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि खास बात तो यह है कि कई राज्यों में चुनाव हुए और वहां विपक्ष की Government बनी. उस समय इन लोगों को वोट चोरी की बात नहीं समझ में आई थी. ये लोग जहां चुनाव हारते हैं, वहीं वोट चोरी की बात करने लगते हैं. बल्कि उनको अपने संगठन को मजबूत करना चाहिए और हार की वजह पता करनी चाहिए.

दिल्ली विस्फोट पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकत करते हैं, जो सही नहीं है, लेकिन इमरान मसूद जैसे लोग इन्हें भटके हुए युवा बोलकर राजनीति करने लगे हैं. इन लोगों को यह नहीं पता कि ये आंतकी पहले से योजना बनाकर काम करते हैं. मेरी Government और केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध है कि इनके बयान पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

एसएके/एबीएम