![]()
Mumbai , 8 नवंबर . Actress श्रद्धा कपूर ने Saturday को जानकारी दी कि वे हॉलीवुड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ में अपनी आवाज देंगी.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में श्रद्धा जूडी हॉप्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं. Actress ने पोस्ट कर इसे कैप्शन दिया, “‘जूटोपिया 2’ परिवार में शामिल होने के लिए और जूडी हॉप्स की आवाज देने के लिए बहुत खुश हूं. वह बहादुर, निडर, उत्साही और बहुत प्यारी है और मैं इसे बचपन से पसंद करती हूं. आज आपके लिए एक खास सरप्राइज भी आने वाला है. जुड़े रहिए.”
Actress की पोस्ट देखने के बाद फैंस ‘जूटोपिया 2’ के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘जूटोपिया’ 2016 की डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें एक खरगोश Police अधिकारी (जूडी हॉप्स) और एक लोमड़ी ठग (निक वाइल्ड) एक रहस्यमय षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हैं. इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी. साथ ही, इसने ऑस्कर भी जीता था.
अब इसका सीक्वल जल्द ही आने वाला है, जिसे जारेड बुश और जोसी ट्रिनिडैड ने मिलकर निर्देशित किया है और जिसे आवाज श्रद्धा कपूर देंगी.
Actress जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी जानकारी और नाम की घोषणा नहीं की है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करेंगे और यह फिल्म नवंबर से शुरू हो सकती है. इसी के साथ Actress ने निर्माता एकता कपूर के साथ एक मल्टी-फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा एकता कपूर के एक और अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में भी दिखेंगी. खबर है कि लोकप्रिय फिल्म ‘धूम’ फ्रैंचाइजी के लिए भी श्रद्धा की बातचीत चल रही है.
Actress को साल 2024 में अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ में देखा गया था. यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी और 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल थी. इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे.
–
एनएस/एएस