Lucknow, 24 सितंबर . ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे प्रेम व्यक्त करने का एक तरीका बताया और कहा कि भगवान या पैगंबर के प्रति प्रेम दिखाना गलत नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर से बातचीत में कहा, “किसी भी पैगंबर के प्रति अपना प्रेम, सद्भाव और समर्पण प्रदर्शित करने में मुझे कोई बुराई नजर नहीं आती है. चाहे मोहम्मद साहब हों या भगवान राम हों या फिर अन्य देवी-देवता हों, उनके लिए प्रेम दिखाना एक स्वागत योग्य कदम होता है. मुझे लगता है कि भगवान या पैगंबर के प्रति प्रेम दिखाना गलत नहीं है, लेकिन इस मुद्दे पर जो लोग कट्टरवादी राजनीति करते हैं, उनके खिलाफ कैंपेन जरूर चलाना चाहिए.”
अखिलेश यादव के आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खत्म करने के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “उनके खिलाफ आखिर कैसे मामले हैं? आजम खान एक जाने-माने जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने हमेशा समाज में अच्छे मानदंड बनाए रखे हैं. क्या आजम खान मुर्गे चुराएंगे? क्या आजम खान बकरियां चुराएंगे? क्या आजम खान शराब की दुकान लूटेंगे? क्या आजम खान किताबें चुराएंगे? जिस तरीके से भाजपा Government ने शत्रुता के तहत उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं, यह उनके लिए भी एक चेतावनी है. उन्हें भी मुकदमे और संविधान का सामना करना पड़ेगा.”
सुरेंद्र राजपूत ने Union Minister गिरिराज सिंह और ओवैसी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा, “गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं. उनकी जुबान पर भारत-Pakistan और मस्जिदों के नीचे मंदिरों को खोजने जैसी बातें रहती हैं. वे कभी अपने विभाग की बात नहीं करते हैं, जिसके वे मंत्री हैं. गिरिराज सिंह की पार्टी को समर्थन देने के लिए असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल दौरे पर जा रहे हैं. मैं ओवैसी से पूछता हूं कि वे पिछले पांच साल में कितनी बार सीमांचल के दौरे पर गए हैं. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि जब सीमांचल में लोग परेशान थे तो उस समय वहां कांग्रेस खड़ी थी. हालांकि, अब चुनाव आ गया है और इसलिए वे भाजपा की मदद करने के लिए यात्राएं निकाल रहे हैं. जनता सब जानती है.”
पश्चिम बंगाल में बाढ़ जैसे हालात पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “बाढ़ से देश भर में भारी नुकसान हुआ है. पिछले 11 साल से देश में भाजपा की Government है. उत्तराखंड, यूपी, और बिहार में भी भाजपा की Governmentें हैं. उनको पहले यह बताना चाहिए कि पिछले 11 सालों में बाढ़ नियंत्रण के लिए क्या किया है. केंद्र Government को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और एक दीर्घकालिक योजना पर काम करना चाहिए.”
–
एफएम/