शोवना मोहंती ओडिशा राज्य महिला आयोग की नियुक्त की गई अध्यक्ष

भुवनेश्वर, 5 अगस्त . ओडिशा सरकार ने Tuesday को भाजपा नेता शोवना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

नवंबर 2024 में पूर्व अध्यक्ष मिनाती बेहरा और आयोग के चार अन्य सदस्यों को हटाए जाने के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था.

राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शोवना मोहंती तीन वर्ष तक एससीडब्ल्यू के अध्यक्ष पद पर रहेंगी.

एससीडब्ल्यू की अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद शोवना मोहंती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Chief Minister मोहन चरण माझी और राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल का आभार जताया है.

मोहंती ने कहा, “मैं राज्य की उपेक्षित और उत्पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगी. न्याय हर महिला तक पहुंचना चाहिए. महिलाओं की उपेक्षा की जाती है और उन्हें न्याय के बारे में जानकारी नहीं है. मैं महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने और उन्हें इसके बारे में जागरूक करने के लिए काम करूंगी.”

State government ने राज्य महिला आयोग में चार नए सदस्यों को भी नामित किया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अन्य अधिसूचना में प्रतिभा सत्पथी, उर्मिला महापात्रा, कल्पना मल्लिक और मुक्ता साहू को एससीडब्ल्यू, ओडिशा का नया सदस्य घोषित किया है.

वहीं, State government ने बबीता पात्रा को ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (ओएससीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया.

State government ने सुकेशी ओराम, कल्पना लेंका, चंदना दास, कस्तूरी मिश्रा, मनस्मिता खुंटिया और सुजाता नायक को तीन साल के लिए ओएससीपीसीआर का सदस्य नियुक्त किया है.

एकेएस/डीएससी