बेगूसराय, 21 अक्टूबर . बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए दो लुटेरों को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चार की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे. इस दौरान दुकानदार प्रमोद कुमार पोद्दार दुकान में उपस्थित नहीं थे. जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे दुकान पहुंच गए. इसके बाद लुटेरों ने गोली चला दी. दुकानदार पोद्दार ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए.
इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट गए और दोनों घायल लुटेरों की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद लुटेरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई. दुकान मालिक ने 30 से 35 लाख के जेवरात लूट का दावा किया है.
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दुकान मालिक और दुकान के सुरक्षा गार्डों ने दो लुटेरों को पकड़ा है. दो लुटेरों को गोली लगी है, जिनका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया चार लोगों द्वारा दुकान में लूटपाट करने की सूचना है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है तथा लोगों से पूछताछ की जा रही है. दुकानदार के आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम