नूंह, 5 जनवरी . हरियाणा के नूंह में एक दुकानदार की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने आरोपी से उधार के पांच सौ रुपये मांगे थे, जिसके बाद आरोपी ने हारून नाम के दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई.
मामला फिरोजपुर झिरका उपमंडल के पाठखोरी गांव का है. मृतक के बेटे अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि आरोपी पर 500 रुपये का उधार था. उन्होंने जब उधार के पैसे वापस मांगे तो आरोपी भिड़ गया. इसी दौरान आरोपी ने अपने साथियों को फोन कर दुकान पर ही बुला लिया. इसके बाद उन्होंने मेरे पिता को बेरहमी से पीटा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने आगे कहा कि पिटाई करने वालों में सैकुल, वहीद, माकूल, मुर्शीद और अली नाम के लोग शामिल थे. हमारी पुलिस से यही मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरे पिता को इंसाफ दिलाया जाए.
मृतक के बेटे साकिब ने कहा, “आरोपी शख्स पर पिछले डेढ़ साल से 500 रुपये का उधार था. जब पैसे मांगे गए तो दूसरे पक्ष ने बदतमीजी की और करीब 10 से 15 लोगों ने मेरे पिता पर हमला बोल दिया. इसी दौरान वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई.”
जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला शनिवार का है. एक दुकान पर दो पक्षों के बीच लड़ाई की सूचना मिली थी, जिसमें पता चला कि हारून नाम के शख्स की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
-
एफएम/केआर