हैदराबाद में मुहूर्त पूजन के साथ शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग

मुंबई, 15 फरवरी . अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन शनिवार को हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया. धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए.

मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोधाकर समेत अन्य ने शिरकत की.

‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. ‘जटाधारा’ की आकर्षक पारंपरिक पौराणिक कथाओं के साथ कहानी को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है.

फिल्म के बारे में सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं. ‘जटाधारा’ का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं. स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है. दो दुनिया का मिलन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा.“

सुधीर बाबू ने गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित ‘ये माया चेसावे’ में सहायक भूमिका के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसकी निर्माता उनकी भाभी मंजुला घट्टामनेनी हैं.

मुख्य भूमिका में उनकी पहली फिल्म ‘शिव मानसुलो श्रुति’ थी जो तमिल फिल्म ‘शिव मनसुला शक्ति’ की रीमेक थी. उनकी पहली सफल फिल्म हॉरर-कॉमेडी ‘प्रेम कथा चित्रम’ थी. इसके बाद वह ‘कृष्णम्मा कालीपिंडी इद्दारिनी’, ‘मोसागल्लाकु मोसागाडु’ और ‘भले मांची रोजू शमंतकमणि’ में मुख्य भूमिका में नजर आए.

‘जटाधारा’ के मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश के.आर. बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं.

एमटी/एकेजे