नई दिल्ली, 2 अगस्त . पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर्स का दबदबा रहा है. भारत के खाते में अब तक आए तीनों मेडल शूटर्स ने ही जीते हैं. मनु भाकर का एक मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल में आया, जबकि दूसरा मेडल मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में मनु और सरबजोत ने जीता. वहीं स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
हरियाणा की मिट्टी पर ओलंपिक के कई सूरमा पैदा हुए हैं. अब तक पेरिस ओलंपिक में देश के लिए तीन में दो मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने ही जीते हैं. यहीं नहीं करनाल के भी दो शूटर्स इस बार ओलंपिक में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं, जिसमें अनीश भनवाला और रायज़ा ढिल्लों हैं. अनीश 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के खिलाड़ी हैं और रायज़ा ढिल्लों शूटिंग के ट्रैप इवेंट में हिस्सा ले रही हैं.
ऐसे में शूटिंग खेल रहे खिलाड़ियों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. सभी बच्चे उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं और मेडल के लिए उन्हें चीयर अप भी कर रहे हैं. शूटिंग में भारत का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है, जिससे युवा शूटर्स और बच्चे काफी खुश हैं और इन खिलाड़ियों से प्रेरित हो रहे हैं.
पेरिस में शूटिंग में दमदार प्रदर्शन को देखकर शूटिंग की तरफ युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है. जो बच्चे खेल में अपना करियर तलाश रहे हैं, वो शूटिंग एकेडमी में अपने माता-पिता के साथ इस खेल के बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. बता दें, शूटिंग के पेरिस ओलंपिक में अभी कई और इवेंट बचे हुए हैं, उम्मीद यही है कि मेडल टैली में शूटिंग में और मेडल आएं.
–
एएमजे/आरआर