मुंबई, 31 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता रवि राजा ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. वह उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आगामी दिनों में कांग्रेस के कई अनुभवी नेता भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं. अभी आप लोग मुझसे मेहरबानी करके नाम मत पूछिए, उचित समय आने पर आपको खुद-ब-खुद पता चल जाएगा. रवि राजा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुत फायदा होने वाला है. उनके आने से प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी.”
उन्होंने कहा, “राज ठाकरे को लेकर उत्तर भारतीयों के बीच व्याप्त विरोध की बात करें, तो हमने इस संबंध में बीते लोकसभा चुनाव में स्पष्ट कर दिया था कि राज ठाकरे अब हिंदुत्व का रास्ता अपना चुके हैं.”
बताया जा रहा है कि रवि राजा पार्टी से नाराज चल रहे थे. वह मुंबई के सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, पार्टी ने यहां से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड के करीबी माने जाने वाले गणेश यादव को टिकट दे दिया. इसके बाद उन्होंने पार्टी से अलग होने का मन बना लिया.
वहीं, आज उन्होंने दीपावली के खास मौके पर भाजपा का दामन थाम लिया.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियों का सिलसिला जारी है. सभी की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. अब किसके दावे वास्तविकता का रूप धारण कर पाने में सफल हो पाते हैं. यह तो फिलहाल जनता ही तय करेगी.
–
एसएचके/एकेजे