शोएब जमई ने की ओखला में एआईएमआईएम के उम्मीदवार शफी उर रहमान की तारीफ

नई दिल्ली, 8 जनवरी . ओखला विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी ने शफी उर रहमान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिनका नाम दिल्ली के दंगे से जुड़ा हुआ है. इस पर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने शफी उर रहमान के बारे में कहा कि वह ओखला के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और उनकी छवि व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छी है. शोएब जमई ने यह भी बताया कि शफी उर रहमान को किसी प्रोपेगेंडा के तहत फंसाया गया है और पार्टी को उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से बाहर होंगे.

संवाददाताओं से बात करते हुए शोएब जमई ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने कई दागी नेताओं को चुनाव में उतारा है और वर्तमान में भी कुछ नेता बेल पर बाहर आकर चुनावी मैदान में हैं. ओखला के लोग आम आदमी पार्टी के विधायक से त्रस्त हैं और अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि शफी उर रहमान ओखला से चुनाव जीतेंगे.

शोएब जमई ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि जो “आम आदमी” के नाम पर राजनीति कर रहे थे, उन्होंने गरीबों का पैसा अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी में खर्च किया.

शोएब जमई ने से बातचीत में कहा कि शफी उर रहमान जामिया एलुमनी एसोसिएशन आज़मी के अध्यक्ष हैं. वे बहुत पढ़े-लिखे और सूझ-बूझ वाले व्यक्ति हैं, और इलाके में उनकी एक अलग पहचान है. वो मीडिया में विक्टिम के रूप में पेश किए गए हैं. उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया, सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया था, और यह विरोध किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है. ऐसे आंदोलनों में कई बार नेताओं को राजनीतिक कैदियों के रूप में देखा जाता है, और उन्हें न्याय मिलना चाहिए, जैसा बाकी लोगों को मिलता है.

उन्होंने कहा कि अगर उनके मामले में कोई देरी हो रही है, तो एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर हमें उन्हें सशक्त बनाने की जिम्मेदारी है. ओखला में वे लोगों की आवाज़ हैं, और इलाके में उनकी बहुत अहमियत है. कई सालों से यहां के विधायक के खिलाफ उनकी आवाज़ उठी है. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द जेल से बाहर आएंगे और फिर चुनावों में मजबूत तरीके से उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी साहब ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में चुना है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने में मदद करें. ओखला के लोग तैयार हैं और समीकरण बहुत जल्दी बदलने वाले हैं.

एसएचके/