बिहार: कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना गांधी मैदान थाने के एसएचओ निलंबित

Patna, 16 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच, Patna के वरिष्ठ Police अधीक्षक ने अब कर्तव्यहीन Police अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Patna के गांधी मैदान थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश कुमार पर गाज गिरी है. उन्हें कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बताया गया कि यह कार्रवाई Patna के वरिष्ठ Police अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा की सिफारिश पर Patna के Police महानिरीक्षक जीतेंद्र राणा द्वारा की गई है.

Patna के वरिष्ठ Police अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उनकी घटनाओं के प्रति गंभीरता नहीं देखी जा रही थी और अपराध नियंत्रण में भी वे अपेक्षित कार्य नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने बताया कि हाल-फिलहाल में भी जो घटनाएं हुईं थीं, उनमें भी वे अपेक्षित कार्य नहीं कर रहे थे. उनके कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग रहा था. इस कारण उन्हें निलंबित किया गया है. फिलहाल वे Police लाइन में रहेंगे.

उन्होंने आगे यह भी बताया कि लोगों से भी कुछ शिकायतें आई थीं. जांच के क्रम में पाया गया कि उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई संतोषजनक नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, एसएचओ राजेश कुमार पर उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. स्थानीय Police करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी, जिससे अपराधियों को भागने और छिपने का मौका मिला.

बाद में Police ने इस मामले में दो आरोपियों, शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. Police अभी इस मामले को लेकर जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को उद्योगपति गोपाल खेमका की देर रात Patna में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास हुई थी. खेमका के पुत्र की भी कुछ साल पहले अपराधियों ने हत्या कर दी थी.

एमएनपी/डीएससी