बुधनी में शिवराज के पुत्र कार्तिकेय ने संभाली प्रचार की कमान

भोपाल, 23 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार की कमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने संभाल ली है. वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के अलावा सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं.

राज्य में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. मतदान 13 नवंबर को होगा. बुधनी विधानसभा से कार्तिकेय सिंह भी भाजपा के उम्मीदवार के दावेदारों में से एक थे. पार्टी ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया तो कार्तिकेय ने प्रचार अभियान की कमान संभाल ली.

कार्तिकेय वैसे तो अपने पिता शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रचार की बागडोर संभालते रहे हैं. कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधवार को बुधनी के गोपालपुर और भैरुंदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभा को संबोधित किया.

इस दौरान कार्तिकेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधनी से रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, पार्टी का यह निर्णय उचित है. हम सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रचार के काम में जुट जाएं और जीत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर पार्टी को यहां से प्रचंड जीत दिलाएं.

उन्होंने अपनी दावेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि बुधनी के साथियों ने केंद्रीय नेतृत्व तक मेरा नाम पहुंचाया है, मेरे लिए इतना ही काफी है, आपके इस प्यार और स्नेह के आगे मुझे स्वर्ग का सिंहासन भी फीका लगता है. मैं राजनीतिक परिवार से हूं और आपके बीच लंबे समय से आ रहा हूं. मुझे पता है कि पिता पद पर हैं तो यह शोभा नहीं देता कि मैं भी चुनाव लडूं. मुझे टिकट मिलना उचित नहीं है और मैं टिकट की लालसा के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम नहीं करता हूं. क्षेत्र में भाजपा का विधायक होगा तो ही हम सभी का अस्तित्व होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार हम सभी को एक माला में पिरोकर रखते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अगर इस क्षेत्र से विरोधी दल के नेता जीतकर आते हैं तो विकास की एक ईंट भी नहीं लगेगी. जनता की सेवा की शुरुआत 10 साल पहले ही मैं कर चुका था, आज जिस तरह से पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं, उसी तरह से आगे भी काम करता रहूंगा. मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है.

एसएनपी/एबीएम/एकेजे