हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार की लंका का जनता दहन करेगी : शिवराज सिंह चौहान 

गढ़वा, 23 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्री और झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्य के सीएम हेमंत सोरेन और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जुबानी हमले किए.

गढ़वा में पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसी सरकार है, जिसने बालू से लेकर पत्थर और कोयला से लेकर पानी तक का घोटाला किया है.

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नौकरियों तक का गबन किया है. हेमंत सोरेन ने कहा था कि पांच लाख नौकरियां देंगे, उन्होंने अपने पिता की कसम खाई थी. लेकिन, नौकरियों के नाम पर ऐसा बवाल मचाया कि 20 लोगों की जान चली गई. माता-पिता अपने नौजवान बेटों का इंतजार करते रह गए. वे नौकरी नहीं, कफन लेकर आए.

चौहान ने कहा कि गढ़वा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री रहते हुए रावण की तरह भ्रष्टाचार की लंका खड़ी कर ली. इस चुनाव में जनता उनकी लंका जलाने को तैयार है. उन्होंने मंत्री की तुलना कुंभकर्ण से करते हुए कहा कि वह साल में छह महीने सोता था और छह महीने खाता था, लेकिन आपके मंत्री बारह महीने खाते रहते हैं. वह कभी बालू खाते हैं, कभी पत्थर, तो कभी कोयला. वे केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया जल जीवन मिशन योजना का 5,500 करोड़ रुपए खा गए.

उन्होंने जेल में बंद झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पीए के नौकर के घर से करोड़ों मिले. इसी तरह झारखंड के कांग्रेस सांसद के पास से 350 करोड़ मिला. ये पैसे झारखंड के संसाधनों को लूटकर इकट्ठा किए गए थे. यही वजह है कि उनके खिलाफ ईडी के छापे पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बालू के लिए तरस रही है. पीएम आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा. हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि लोगों को मुफ्त बालू मिलेगा, लेकिन इसे बाल्टियों में भरकर बेचा जा रहा है. हमारी सरकार आएगी तो हम लोगों के मकान बनाने के लिए बालू को पूरी तरह मुफ्त कर देंगे. जिस दिन एनडीए की सरकार बनेगी, उसी दिन कैबिनेट मीटिंग में 2 लाख 87 हजार नौकरियों का ऐलान किया जाएगा.

एसएनसी/एबीएम