बिहार की जनता सुशासन, विकास और महिला सशक्तिकरण के साथ : शिवराज सिंह चौहान

Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि महागठबंधन हताशा का शिकार है. बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की Government बनने जा रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव पर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को एहसास हो गया है कि उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन अच्छी तरह जान गया है कि बिहार में उनको इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी. बिहार में जनता का जैसा उत्साह दिखाई दे रहा है, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि सुशासन और विकास के नाम पर वोट डल रहा है.

Union Minister ने कहा कि इन लोगों को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है, यही वजह है कि ये लोग रिएक्ट कर रहे हैं. राहुल गांधी वोट चोरी का राग अलाप रहे हैं, जो हार की पूर्व भूमिका के अलावा कुछ नहीं. तेजस्वी यादव अतिरिक्त घोषणापत्र जारी करते हैं; इससे साफ होता है कि वो हार रहे हैं.

शिवराज चौहान ने कहा कि हम महाविजय प्राप्त करने जा रहे हैं. राहुल गांधी बाहरी ताकतों के बहकावे में आकर संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव पर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे और यह एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी.

Union Minister ने कहा कि प्रथम चरण में हुए मतदान से यह साफ हो गया है कि एनडीए के उम्मीदवार रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे. बिहार में इस बार प्रचंड मतों से एनडीए की Government बनेगी. महागठबंधन यह स्वीकार कर चुके हैं कि बिहार की जनता सुशासन, विकास और महिला सशक्तिकरण के साथ है. यही वजह है कि ये लोग बौखला रहे हैं.

इससे पहले Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और एनडीए अपनी सबसे बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. महागठबंधन को भी पता चल गया है कि बिहार में इनकी सबसे बड़ी हार होने वाली है. बिहार की जनता इनकी सब सच्चाई जान गई और इनका साथ भी छोड़ दिया है.

एमएस/डीकेपी