चंडीगढ़, 4 सितंबर . पंजाब में आई बाढ़ फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा नेता तरुण चुघ और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने Thursday को पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
इस दौरान Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं यहां किसानों की स्थिति का जायजा लेने आया हूं. जो हालात पंजाब में बने हैं, वो चिंताजनक हैं. लगातार पानी भरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. खासतौर पर धान के खेतों को काफी नुकसान हुआ है. हमने क्षेत्र का दौरा किया है और स्थिति का मूल्यांकन कर उचित समाधान निकालेंगे.”
Union Minister ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल और नुकसान की पूरी रिपोर्ट Prime Minister Narendra Modi को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा, “आप चिंता न करें, आपका जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. केंद्र Government और Prime Minister इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. संकट के घड़ी में Government किसानों के साथ है.”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम यहां स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. गन्ना भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. यहां दो केंद्रीय टीमें सारे हालत को देख रही हैं, और रिपोर्ट करेंगी.”
इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी किसानों को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने दो विशेष टीम भेजी हैं जो प्रभावित इलाकों में फसलों का मूल्यांकन कर रही हैं. बिट्टू ने कहा, “हम स्थिति का पूरा जायजा ले रहे हैं और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसानों को मदद मिल सके. केंद्र Government इस संकट से निपटने में पूरी तत्परता से लगी हुई है. पीएम मोदी ने हमे मैसेज देकर भेजा है कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे.”
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, तरुण चुघ, रवनीत सिंह बिट्टू और पंजाब के विधायक सुनील कुमार जाखड़ ने डेरा बाबा नानक के गांव धर्मकोट का भी दौरा किया. यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की जानकारी ली.
धर्मकोट सहित अन्य प्रभावित इलाकों में बाढ़ से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और कई खेत पानी में डूब गए हैं. Union Minister और उनकी टीम ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्र और राज्य Government मिलकर उनके नुकसान की भरपाई करेंगे.
केंद्रीय मंत्रियों का यह दौरा किसानों के मनोबल को बढ़ाने और बाढ़ प्रभावित इलाकों में तुरंत मदद पहुंचाने का प्रयास माना जा रहा है.
–
वीकेयू/वीसी