एमएसपी को लेकर संसद में घमासान, शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया जवाब

नई दिल्ली, 26 जुलाई . न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन ने सवाल किया था कि सरकार किसानों को एमएसपी कब तक देगी?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “किसान हमारे लिए भगवान जैसे हैं. उनकी सेवा करना मतलब भगवान की सेवा करने के बराबर है. यह हमारे लिए पुण्य की बात है. हाल ही में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को एमएसपी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है, ताकि हमारे किसान भाइयों को कोई परेशानी ना हो.”

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “अब तक इस संबंध में एक-दो नहीं, बल्कि 22 बैठकें हो चुकी हैं. समिति की ओर से की गई सिफारिशों को आने वाले दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा. समिति ने बीते दिनों हमें कृषि मूल्य की अधिक स्वायत्तता प्रदान करने और कृषि वितरण प्रणाली को सुचारू बनाने पर सुझाव दिया था.”

इस पर सपा सांसद ने शिवराज सिंह चौहान से कहा, “जलेबी की तरह बातें घुमाने से कुछ नहीं होगा. सरकार पहले ये बताए कि किसानों को एमएसपी कब तक मिलेगा.”

सपा सांसद ने शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “ये लोग किसानों को भगवान बता रहे हैं, लेकिन मैं एक बात दावे के साथ कहना चाहता हूं कि इनका किसानों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.”

इस बीच, जब दोनों ही नेताओं के बीच एमएसपी को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, तो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ बीच में खड़े होकर बोले, “क्या बात है! राम शिव से सवाल कर रहे हैं.”

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारी सरकार लगातार एमएसपी के दाम बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नशील है, लिहाजा विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. विपक्ष हमें किसान विरोधी बता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी से बड़ा किसान हितैषी और कोई नहीं है, जब तक हम किसानों को पूरी तरह से समृद्धि नहीं कर देंगे, तब तक हम शांत नहीं बैठने वाले हैं. कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी ने किसानों को एमएसपी दी है. हमारी सरकार फर्टिलाइजर पर 1 लाख 68 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रही है.”

इस बीच, शिवराज ने एनडीए और यूपीए सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों के बीच के अंतर के बारे में भी विस्तार से बताया.

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस को किसान से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस महज किसान के नाम पर राजनीति करना जानती है. कांग्रेस के लोग इस देश को अराजकता में झोंकना चाहते हैं, लेकिन मैं एक बात विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि जब तक हमारी पार्टी बीजेपी सत्ता में है, तब तक हम किसानों के हित पर तनिक भी आंच नहीं आने देंगे.”

एसएचके/