गांधीनगर, 21 जून . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Saturday को गुजरात दौरे के दौरान गांधीनगर पहुंचकर Ahmedabad विमान हादसे में दिवंगत हुए पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने विजय रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी और बच्चों को सांत्वना दी.
चौहान ने कहा, “मैं अपने भाई और परम मित्र स्वर्गीय विजय रूपाणी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने आया हूं. जब वे गुजरात के Chief Minister थे, मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. उस समय मैं मध्य प्रदेश का Chief Minister था. उनकी सरलता, सहजता, प्रशासनिक दक्षता और संगठन कौशल को मैंने करीब से देखा.”
उन्होंने आगे कहा, “गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रूपाणी जी ने संगठन को नई ऊंचाइयां दीं. Chief Minister के तौर पर उन्होंने प्रशासनिक कुशलता के साथ गुजरात के विकास को प्राथमिकता दी. उनका पूरा जीवन भारत माता और जनता की सेवा में समर्पित रहा. उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.”
चौहान ने आगे कहा कि मैं परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार, पार्टी कार्यकर्ताओं व अनुयायियों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने भावुक होकर कहा, “रूपाणी जी, हो सके तो फिर लौट के आना.”
इससे पहले Friday को Ahmedabad में आयोजित एक शोक सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी प्रमुख व केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल सहित कई नेताओं ने पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी थी.
रूपाणी का 12 जून को हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया था. इस शोक सभा में विजय रूपाणी की पत्नी अंजलिबेन, बेटी राधिका और बेटे ऋषभ भी मौजूद थे.
–
एकेएस/एबीएम